कल्पवास मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

कल्पवास मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम तसवीर 16- निरीक्षण करते सीओ बीहट़ सिमरिया में कल्पवासियों के लिए मेला क्षेत्र में प्रदत्त सुविधा देने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर सारी चीजों को अवस्थित करने में जुटा हुआ है. कल्पवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा करीब 317 लाठीधारी जवान, 45 महिला जवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

कल्पवास मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम तसवीर 16- निरीक्षण करते सीओ बीहट़ सिमरिया में कल्पवासियों के लिए मेला क्षेत्र में प्रदत्त सुविधा देने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर सारी चीजों को अवस्थित करने में जुटा हुआ है. कल्पवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा करीब 317 लाठीधारी जवान, 45 महिला जवान, 40 शस्त्रधारी जवान, करीब 100 चौकीदार एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है. चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मेले के दौरान तीन पुलिस कैंप बनाया गया है. इसके प्रभारी चंदा पासवान होंगे. चार वाच टावर का निर्माण कराया गया है. मेला क्षेत्र में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मेले में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहीं अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में घाटों की सफाई करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version