दुर्गा मेले की तैयारी अंतिम चरण में
दुर्गा मेले की तैयारी अंतिम चरण में भगवानपुर. शांभवी शक्तिपीठ, रसलपुर महेश की महिमा अपरंपार है. यहां जो भी सच्चे मन से माता के दरबार में श्रद्धालु आते हैं. माता उसकी मंशा पूरी करती हैं. इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना व सुबह-शाम आरती होती है, जिसमें ग्रामीण शामिल होकर माता की अाराधना करते हैं. इस […]
दुर्गा मेले की तैयारी अंतिम चरण में भगवानपुर. शांभवी शक्तिपीठ, रसलपुर महेश की महिमा अपरंपार है. यहां जो भी सच्चे मन से माता के दरबार में श्रद्धालु आते हैं. माता उसकी मंशा पूरी करती हैं. इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना व सुबह-शाम आरती होती है, जिसमें ग्रामीण शामिल होकर माता की अाराधना करते हैं. इस मंदिर के पुजारी नरेश झा ने बताया कि 1989 में मंदिर की स्थापना हुई थी, तभी से प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. मेले की तैयारी में पूजा समिति के अध्यक्ष रूपेश चौधरी, सदस्य अंजन चौधरी, मुन्ना सहनी, जयशंकर, संजय चौधरी, प्रमोद मंडल, बबलू चौधरी आदि जुटे हुए हैं. यहां भव्य रूप से पंडाल एवं गेट बनाया गया है.