7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था : दुर्गा मंत्र के उच्चारण से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका, कल खुलेंगे माता का पट

आस्था : दुर्गा मंत्र के उच्चारण से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका, कल खुलेंगे माता का पटतसवीर-9-शहर के कचहरी रोड में बनाया गया पूजा पंडालतसवीर-10(आवश्यक)-शहर के लोहियानगर में बनाया गया आकर्षक पंडालतसवीर-11-शहर के स्टेशन रोड में बनाया गया पंडाल माता के भक्तों को है पट खुलने का इंतजार, पूजा पंडाल बन कर तैयार, दुल्हन की तरह […]

आस्था : दुर्गा मंत्र के उच्चारण से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका, कल खुलेंगे माता का पटतसवीर-9-शहर के कचहरी रोड में बनाया गया पूजा पंडालतसवीर-10(आवश्यक)-शहर के लोहियानगर में बनाया गया आकर्षक पंडालतसवीर-11-शहर के स्टेशन रोड में बनाया गया पंडाल माता के भक्तों को है पट खुलने का इंतजार, पूजा पंडाल बन कर तैयार, दुल्हन की तरह सजाया गया है पूजा पंडाल बेगूसराय (नगर). माता का पट खुलने में मात्र चंद घंटे ही शेष रह गये हैं. ऐसे में माता के भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. शहर की विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा गत कई दिनों से बनाया जा रहा पूजा पंडाल जहां बन कर तैयार हो गया है, वहीं बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर पूरा इलाका जगमगा उठा है. चारों तरफ से दुर्गा मंत्रों की गूंज रही आवाज पूरे वातावरण को भक्तिमय बना हुआ है. पंडाल की खूबसूरती आनेवाले भक्तों को भाव-विभोर कर रहा है. बेगूसराय के अलावे कोलकाता, पटना एवं मुजफ्फरपुर से आये कारीगरों के द्वारा पंडाल के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भी दशहरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक व पुलिस के पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित कर्मियों को पूजा पंडालों एवं अन्य जगहों पर कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. शहर के लोहियानगर में बनाया गया आकर्षक पूजा पंडालशहर के लोहियानगर में इस बार पूजा समितियों के द्वारा विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. ज्ञात हो कि शहर का लोहियानगर सबसे बड़ा मुहल्ला है. इस बार पूजा पंडाल में सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये गये हैं. सुरक्षा कर्मियों के अलावे स्थानीय कार्यकर्ताओं की टोली भी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर रखेंगे. लोहियानगर पूजा समिति के द्वारा इस बार वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि मेले की व्यवस्था को कैमरे में कैद किया जा सके. पट खुलने के बाद महिलाओं के द्वारा खोइंछा भरने के दौरान होनेवाली भीड़ को लेकर कार्यकर्ताओं की टोली को लगाया गया है ताकि आनेवाली महिला भक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. पूजा समिति के लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस ने बताया कि दुर्गा मंडप से लेकर रेलवे गुमटी तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बड़ी पोखर में माता की अाराधना के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्तशहर के बड़ी पोखड़ स्थित सर्वमंगला जयंती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाया गया है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शहर सराबोर हो रहा है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि विसर्जन के दौरान शहर की विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा विसर्जन के लिए लाये जानेवाली प्रतिमा को बड़ी पोखर स्थित मां की प्रतिमा के सामने से ही ले जाया जाता है. सबसे अंतिम में बड़ी पोखर स्थित दुर्गा मां का विसर्जन किया जाता है. इस पूजा पंडाल में अभी से ही भीड़ जुटना शुरू हो गयी है. संध्या समय में माता की आरती में महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है. पूरा क्षेत्र माता की भक्ति में सराबोर हो रहा है. इस पूजा पंडाल में भी जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. स्टेशन रोड में बनाया गया पूजा पंडाल भक्तों के लिए बना आकर्षण का केंद्रशहर के स्टेशन रोड में लहेरी धर्मशाला पूजा समिति के द्वारा इस बार सबसे लंबा व ऊंचा पंडाल बनाया गया है. बाहर के कुशल कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया़ यह पंडाल भक्तों के बीच अभी से ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नवमी व दशमी के दिन पूजा पंडाल में उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के द्वारा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम को लगाया गया है, ताकि आनेवाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इधर मां की अाराधना में लीन भक्त अब माता के पट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 20 अक्तूबर को देर रात्रि में माता का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. विभिन्न पूजा पंडालों के आस-पास मेले में आने वाले भक्तों के लिए चाट-पकौड़े, मिठाई, बच्चों के लिए खिलौने समेत अन्य दुकानों को सजा दिया गया है. इधर दशहरे को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. सबसे अधिक कपड़े की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel