भगवान तक पहुंचने के लिए सरल मार्ग है भक्ति : राधेश्याम
भगवान तक पहुंचने के लिए सरल मार्ग है भक्ति : राधेश्याम तसवीर20 – कथा प्रस्तुत करते कथावाचकभागवत कथा को लेकर भक्ति में डूबा रजौड़ा नीमाचांदपुरा. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान सदर प्रखंड के सीताराम उच्च विद्यालय, रजौड़ा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. […]
भगवान तक पहुंचने के लिए सरल मार्ग है भक्ति : राधेश्याम तसवीर20 – कथा प्रस्तुत करते कथावाचकभागवत कथा को लेकर भक्ति में डूबा रजौड़ा नीमाचांदपुरा. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान सदर प्रखंड के सीताराम उच्च विद्यालय, रजौड़ा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. भागवत कथा को लेकर रजौड़ा-जिनेदपुर-सिकंदरपुर गांव में भक्ति में डूबा हुआ है. संध्या सात से रात्रि 10 बजे तक राम जन्म भूमि अयोध्या के महंत नृतगोपाल दास जी के शिष्य राधेश्याम शास्त्री द्वारा संगीतमय कथा सुनायी जाती है. इसी कड़ी में शनिवार की शाम श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक राधेश्याम जी शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान तक पहुंचने के सरल मार्ग है भागवत कथा. श्री शास्त्री ने कहा कि अहंकार नहीं करना चाहिए. अहंकार से विनाश की उत्पत्ति होती है. इसलिए पुराने गिले-शिकबे भुला कर आपसी भाइचारे के साथ विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनेदपुर के मुखिया सरोज कुमार, हरेराम राय, रजौड़ा की मुखिया गीता देवी, प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ अजीत कुमार, जोगी पोद्दार, नंदकिशोर राय आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
