राम के बिना जीवन व्यर्थ : आनंद कृष्ण
राम के बिना जीवन व्यर्थ : आनंद कृष्ण तसवीर 8- प्रवचन देते कथावाचकभगवानपुर. हमारे जीवन में यदि राम न हो, तो हमारा जीवन व्यर्थ है. राम के नाम की महिमा जब इतनी है, तो जरा सोचिये कि राम कितने महान होंगे. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयाय नवदुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे […]
राम के बिना जीवन व्यर्थ : आनंद कृष्ण तसवीर 8- प्रवचन देते कथावाचकभगवानपुर. हमारे जीवन में यदि राम न हो, तो हमारा जीवन व्यर्थ है. राम के नाम की महिमा जब इतनी है, तो जरा सोचिये कि राम कितने महान होंगे. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयाय नवदुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंच से कथावाचक आनंद कृष्ण ठाकुर महराज ने कहीं. उन्होंने राम भगवान के जन्म ओर वन गमन का प्रसंग श्रद्धालुओं के बीच रखी़ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पटल से चित्रण कर मनुष्य को उनकी शरण में जाना चाहिए. राम के नाम लेने से जीवन का सुखमय आनंद व अनुभूति होती है. मौके पर हितलाल पाठक, अनिल सिंह, रामनरेश चौधरी, राम सुदिष्ठ सिंह, विक्रम, अवनीश चौधरी, सुजीत आदि उपस्थित थे.