दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

बलिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर बलिया थाना परिसर में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों व आमजनों द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर विचार करने के बाद प्रशासन द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया. डीएसपी पंकज कुमार एवं एसडीओ ने कहा कि जिस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

बलिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर बलिया थाना परिसर में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों व आमजनों द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर विचार करने के बाद प्रशासन द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया. डीएसपी पंकज कुमार एवं एसडीओ ने कहा कि जिस तरह से मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया.

उसी तरह दुर्गापूजा और मुहर्रम को संपन्न कराने में पुलिस को सहयोग की जरूरत है. वहीं बीडीओ मनोज पासवान ने कहा कि बलिया नगर मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. इसके लिए पटेल चौक, स्टेशन चौक स्थित चार जगहों पर बैरियर लगा रहेगा. बैठक मेंं थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने कहा कि मेले को लेकर क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक रहेगी. मौके पर डॉ रामानुज शर्मा, प्रमुख ममता देवी, जिला पार्षद मो नगीना, पूर्व विधायक समयू जोहा, मो जमाल, सच्चिदानंद पासवान, मृत्युंजय कुमार, ब्रजकिशोर मेहता, रामप्रवेश सिंह, शंकर सरोज, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.