बीएमपी आठ में टला बड़ा हादसा

बीएमपी आठ में टला बड़ा हादसा तसवीर-20,13-घटना में घायल एवं घटनास्थल पर गिरे हुए बांस का नजाराबाल-बाल बचे लोग, टावर गेट को मजबूत करने के लिए ढलाई करने के दौरान घटी घटनाबेगूसराय (नगर). बीएमपी आठ में सोमवार की सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब वाच टॉवर को मजबूत के लिए ढलाई करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

बीएमपी आठ में टला बड़ा हादसा तसवीर-20,13-घटना में घायल एवं घटनास्थल पर गिरे हुए बांस का नजाराबाल-बाल बचे लोग, टावर गेट को मजबूत करने के लिए ढलाई करने के दौरान घटी घटनाबेगूसराय (नगर). बीएमपी आठ में सोमवार की सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब वाच टॉवर को मजबूत के लिए ढलाई करने का कार्य चल रहा था. बताया जाता है कि ढलाई के दौरान सेनटरिंग किया हुआ बांस अचानक खुल गया. इस कारण ढलाई किया हुआ भाग धीरे-धीरे टूट कर गिरने लगा. इस दौरान बीएमपी आठ के सिपाही अजित कुमार, मिस्त्री कमरूद्दीनपुर गांव निवासी चंद्रकुमार चंद्रवंशी के पुत्र रोशन कुमार घायल हो गया. घायल इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. घटना के बाद बीएमपी आठ के कमांडेंट सुधीर कुमार सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वाच टावर को मजबूत करने के लिए ढलाई का काम चल रहा था. इसी क्रम में सेनटरिंग का बांस टूट गया, जिसमें उक्त हादसा हुआ. इस घटना को लेकर पूजा का त्योहार भी कुछ फीका पड़ गया.

Next Article

Exit mobile version