किसान के घर में भीषण चोरी
किसान के घर में भीषण चोरी तसवीर-6,7,-चोरी के बाद घटनास्थल पर फेंका सामानपांच लाख से अधिक की संपत्ति को चोरों ने किया गायबबरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र की शोकहारा दो पंचायत के बगराहा डीह गांव में शोकहारा दो पंचायत के बगराहा डीह गांव में रविवार की देर रात आधे दर्जन से अधिक की संख्या में अज्ञात […]
किसान के घर में भीषण चोरी तसवीर-6,7,-चोरी के बाद घटनास्थल पर फेंका सामानपांच लाख से अधिक की संपत्ति को चोरों ने किया गायबबरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र की शोकहारा दो पंचायत के बगराहा डीह गांव में शोकहारा दो पंचायत के बगराहा डीह गांव में रविवार की देर रात आधे दर्जन से अधिक की संख्या में अज्ञात चोरों ने किसान अनिल राय के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मध्य रात्रि में जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब आधे दर्जन की संख्या में चोरों ने वहां पहुंच कर पहले पूरी स्थिति को भांप लिया. इसके बाद शातिर चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से दरवाजा बंद कर छिटकिनी लगा दिया. इसके बाद बेखौफ चोरों ने बारी-बारी से घर के अंदर के सभी सामान को खोज-खोज कर निकाल लिया. चोरी के बाद घटना में शामिल बदमाशों ने घटनास्थल से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर बगराहा-आलापुर पथ पर सड़क के किनारे एक खेत में तीन-चार बख्शा, पुराना कपड़ा व अन्य सामान को फेंक दिया. चोर अपने साथ नकदी एवं अन्य कीमती सामान साथ लेते गये. बताया जाता है कि चोरों ने 48 हजार रुपये नकद, लाखों रुपये का सोना व चांदी के गहने, मोबाइल व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही फुलबड़िया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पीड़ित किसान अनिल राय की शिकायत पर फुलबड़िया थाने में कांड संख्या 148/15 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.