बाइक की ठोकर से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एचएच 55 जाम
बाइक की ठोकर से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एचएच 55 जामतसवीर-9-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगतसवीर-10 -हादसे के बाद विलाप करते परिजनअधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हुए लोग, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 पर खोदाबंदपुर थाना स्थित मिर्जापुर चौक समीप बाइक की ठोकर से एक […]
बाइक की ठोकर से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एचएच 55 जामतसवीर-9-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगतसवीर-10 -हादसे के बाद विलाप करते परिजनअधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हुए लोग, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 पर खोदाबंदपुर थाना स्थित मिर्जापुर चौक समीप बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. मृतक की पहचान दौलतपुर पंचायत स्थित बेगमपुर गांव निवासी रामजपो शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक साइकिल से कोचिंग संस्थान का पोस्टर चिपकाने मिर्जापुर की ओ जा रहा था. साइकिल से मिर्जापुर की ओर से जाने के क्रम में पीछे से आ रही अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी. इससे साइकिल सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार बाइक सहित भागने में सफल रहा. मुख्य मार्ग पर घटना होने से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के करुण कंद्रन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन सअनि घनश्याम सिंह व सअनि रामप्रवेश साह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम हटाने की कोशिश की. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर लाश को उठाने से मना कर दिया. साथ ही सड़क जाम पर अड़े रहे. आक्रोशित लोगों के अड़ियल रवैये को देखते हुए घटनास्थल पर स्थानीय बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष श्रीवास्तव, बाड़ा मुखिया टिंकू राय, दौलतपुर मुखिया रामजीवन महतो, सरपंच सुनील कुमार आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद सरकारी सहायता देने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
