बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिला माता दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो गया है. चारों तरफ मां की अाराधना में भक्त लगे हुए हैं. भक्त मां का बेसब्री से पट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा बनाया जा रहा पंडाल पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. पूजा पंडलों में भक्तों के पधारने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
चारों तरफ बिजली की दुधिया रोशनी से गांव से लेकर शहर सराबोर हो गया है. इधर जिला प्रशासन भी दशहरा के मेले में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाह रही है. इसके लिए लगातार जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का माॅनीटरिंग कर रहे हैं.
शहर के विष्णुपुर में बनता है सबसे लंबा पंडालशहर के विष्णुपुर में सबसे लंबा पूजा पंडाल बनाया जाता है. ज्ञात हो कि विष्णुपुर में पांच पूजा पंडालों में मां की अाराधना की जाती है. सभी पूजा पंडालों को मिला दिया जाता है, हालांकि अलग-अलग पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जाता है. नवमी एवं दशमी के दिन पूजा पंडालों में दो लाख से अधिक माता के भक्त पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाते हैं.
इस बार भी पूजा समितियों के द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. विष्णुपुर स्थित ब्राह्मण टोला में किरण दुर्गा पूजा समिति की ओर से माता के 100 से अधिक रूपों की प्रस्तुति की गयी है. जो भक्तों के बीच विशेष आकर्षण होगा. वहीं कांस्य की भव्य गेट निर्माण भी विशेष चर्चा में है. वहीं विष्णुपुर के 108 पुरानी दुर्गा मंदिर का भव्य तोरणद्वार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चांदनी चौक विष्णुपुर का गेट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित है. गेट पर बने मिसाइल की झांकी आनेवाले भक्तों को अपने तरफ प्रभावित कर रहा है. विष्णुपुर मेले में पर्यावरण सरंक्षण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आकर्षक झांकी बनाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. गौशाला रोड में भी बनाया गया है आकर्षक पूजा पंडालशहर के गौशाला रोड में पूजा समिति के द्वारा बनाया गया पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष यहां का पंडाल भक्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. इस बार भी पूजा समिति के द्वारा सजावट और पूजा पंडाल के निर्माण में किसी प्रकार की कमी नहीं की गयी है. इस पंडाल में सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये गये हैं.
भक्त बेसब्री से माता के पट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कारगिल भवन में की शांति समिति की बैठकदशहरा के मद्देनजर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित कर पूजा शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी पूजा पंडालों में अशांति फैलाने की कोशिश की गयी तो उसे किसी भी कीमत मेें नहीं बख्शा जायेगा.
शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन के द्वारा पूजा को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में भी अवगत कराया. टाउनशिप में सज गया बाजार बीएमपी में भव्य दशहरा मेले को लेकर बाजार टाउनशिप परिसर में सज गया है.ज्ञात हो कि बेगूसराय शहर में सबसे अधिक बीएमपी आठ और विष्णुपुर में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
इसी के तहत टाउनशिप परिसर में चाट-पकौड़े, मिठाई, मीना बाजार, टावर झूला, ब्रेक डांस समेत अन्य मनोरंजन से संबंधित दुकानों को सजा दिया गया है. जहां बेसब्री से भक्तों के आने का इंतजार हो रहा है. यहां भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.