वोट की खातिर नेता देश में कुछ भी बयान देने को तैयार : कंगन

वोट की खातिर नेता देश में कुछ भी बयान देने को तैयार : कंगन बेगूसराय (नगर). देश में गौ मांस पर लगातार हो रहे वाद-विवाद को देखते हुए समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने राजनेताओं की जम कर आलोचना की. श्री कंगन ने कहा कि वर्त्तमान शासन से बढ़िया तो इस देश में मुगलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:43 PM

वोट की खातिर नेता देश में कुछ भी बयान देने को तैयार : कंगन बेगूसराय (नगर). देश में गौ मांस पर लगातार हो रहे वाद-विवाद को देखते हुए समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने राजनेताओं की जम कर आलोचना की. श्री कंगन ने कहा कि वर्त्तमान शासन से बढ़िया तो इस देश में मुगलों का शासन था. जहां गौ मांस खाने और गौ हत्या पर रोक थी. समाजसेवी ने उदाहरण पेश करते हुए कहा कि बाबर ने अपने बेटा हुमायूं से कहा था कि मुगल साम्राज्य में गायों की हत्या नहीं हो. अकबर, जहांगीर और अहमद शाह जैसे मुगल शासकों ने गौ हत्या पर प्रतिबंध लगा रखा था. मैसूर रियासत के टीपू सुल्तान और हैदर अली ने भी गौ मांस खाने तथा उसकी हत्या को अपराध घोषित कर रखा था.