माता का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, चारों तरफ माता की भक्ति में डूबे लोग

बेगूसराय (नगर) : मंगलवार की रात माता का पट खुलते ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया. इस मौके पर मां के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

बेगूसराय (नगर) : मंगलवार की रात माता का पट खुलते ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच पूजा पंडाल में मां की प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया.

इस मौके पर मां के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठा. अहले सुबह से महिलाओं की भारी भीड़ खोइंछा भरने के लिए उमड़ पड़ी. पूरे दिन मां के दरबार में महिलाओं ने मां का खोइंछा भर कर पूरे वर्ष शांति और उन्नति के लिए मां से दुआ मांगी.

शहर के लोहियानगर, पनहांस, बाघी, स्टेशन रोड, बड़ी पोखर, कपसिया, मेन रोड, कर्पूरी स्थान, चित्रवाणी सिनेमा के समीप, बिहारी लाल दुर्गा स्थान, नगरपालिका चौक, कचहरी चौक, विष्णुपुर, ऐघू, चट्टी रोड समेत अन्य जगहों पर मां की प्रतिमा को बड़े ही आकर्षक तरीके से पूजा पंडालों में सजाया गया है.

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीएमपी आठ में मां की प्रतिमा को जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं शहर के विष्णुपुर में लगभग आधा दर्जन प्रतिमा को लेकर सबसे लंबा पूजा पंडाल बनाया गया है. बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी एवं दिल्ली और कोलकाता के तर्ज पर बनाया गया पूजा पंडाल लोगों को भाव-विभोर कर रहा है.

इसी तरह से शहर के स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला में इस बार सजावट की विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां भी पंडालों में भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी तरह से शहर के बड़ी पोखर में भी मां के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच कर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी तरह से रिफाइनरी टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है.

चकाचौंध सजावट के साथ ही भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. सैकड़ों स्टॉल के साथ मीना बाजार तथा विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. दशहरा मेले को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोवस्त किये गये हैं. इसके अलावे विभिन्न पूजा समिति के कार्यकर्ताओं की टोली भी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनशहर के लोहियानगर स्थित सर्वमंगला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा माता के पट खुलने को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों के द्वारा पूरी रात भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर मां के भक्तों को झूमने पर मजबूर किया.

पट खुलते ही मां के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञात हो कि इस बार पूजा समिति के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. ज्ञात हो कि लोहियानगर में वर्ष 1993 से ही माता की अाराधना भक्तों के द्वारा की जाती है. संस्थापक आजाद सहनी एवं लाइसेंसी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में कार्तिक झा, कन्हैया यादव, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी रात-दिन पूजा की सफलता के लिए लगे रहते हैं ताकि आनेवाले माता के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

शहर के लहेरी धर्मशाला में जागरण कार्यक्रम में झूमे माता के भक्तशहर की लहेरी धर्मशाला के प्रांगण में माता के पट खुलने को लेकर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गायक अंजनी कुमार, दिलीप राय, लक्ष्मी यादव, पंकज कुमार ने अपनी प्रस्तुति से देर रात तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया. इस मौके पर संजय कुमार, तुतुल कुमार, गुड्डू कुमार शशिधर, रविश कुमार सिन्हा, विजय कुमार, कुंवर कन्हैया, पंकज भगत, अविनाश कुमार, सुभाष सिंह, आलोक कुमार मुन्ना, सिकंदर कुमार समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version