पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भगवानपुर : जिले के प्रसिद्ध धर्म स्थल लखनपुर दुर्गा मंदिर में पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को सबेरे से ही माता को खोइछा भरने व मन्नत के अनुसार माता को जेवरात चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा. कई जिलों से श्रद्धालुओं ने आकर पूजा-अर्चना की. नेहरू युवा […]
भगवानपुर : जिले के प्रसिद्ध धर्म स्थल लखनपुर दुर्गा मंदिर में पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को सबेरे से ही माता को खोइछा भरने व मन्नत के अनुसार माता को जेवरात चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा. कई जिलों से श्रद्धालुओं ने आकर पूजा-अर्चना की. नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष विनोद ठाकुर के नेतृत्व में सदस्य विश्वकांत, सुशील, राकेश, प्रमोद, जय प्रकाश, रवींद्र, देवानंद, अमित, गोविंद संजय आदि मेला को सफल बनाने में जुटे हैं.