14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास मेले में बुनियादी सुविधाओं का टोटा

कल्पवास मेले में बुनियादी सुविधाओं का टोटा तसवीर- साफ-सफाई में लगे मजदूर व जेसीबीतसवीर 17, 18बीहट़ कल्पवास मेला शुरू होने के तीन दिनों बीतने चला है, परंतु अब भी कल्पवासी मूलभूत सुविधा के लिए तरल रहे हैं. खासकर शौचालयों की मुक्कमल व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण खुले में शौच को मजबूर हैं. शौचालय इतनी […]

कल्पवास मेले में बुनियादी सुविधाओं का टोटा तसवीर- साफ-सफाई में लगे मजदूर व जेसीबीतसवीर 17, 18बीहट़ कल्पवास मेला शुरू होने के तीन दिनों बीतने चला है, परंतु अब भी कल्पवासी मूलभूत सुविधा के लिए तरल रहे हैं. खासकर शौचालयों की मुक्कमल व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण खुले में शौच को मजबूर हैं. शौचालय इतनी दूर है कि वहां तक जाने में परेशानी का अनुभव करते हैं. ज्ञात हो कि सोमवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने मेला क्षेत्र की अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए युद्ध स्तर पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि घाटों पर साफ-सफाई, समतलीकरण, अस्थायी शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं कल्पवासी मकई की खूंटी लगी जमीन पर पर्ण कुटीर बनाने को मजबूर हैं. वहीं मेला क्षेत्र मल-मूत्र की दुर्गंध से वातावरण को दूषित कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें