सीने पर कलश लिये हुए भक्त को देखने के लिए उमड़ रही भीड़

मटिहानी : थाना क्षेत्र का पान गाछी धाम में तब्दील हो चुका है. यहां की भक्ति भावना को देखने के लिए दूर-दूर से भक्तों का आला लगातार जारी है. पान गाछी धाम दुर्गा स्थान में नवरात्र के पहले दिन से बछवाड़ा प्रखंड के चमथा बड़खूंट निवासी रामचंद्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामवचन सिंह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

मटिहानी : थाना क्षेत्र का पान गाछी धाम में तब्दील हो चुका है. यहां की भक्ति भावना को देखने के लिए दूर-दूर से भक्तों का आला लगातार जारी है. पान गाछी धाम दुर्गा स्थान में नवरात्र के पहले दिन से बछवाड़ा प्रखंड के चमथा बड़खूंट निवासी रामचंद्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामवचन सिंह अपने सीने पर कलश लेकर माता की भक्ति में लीन है.

उक्त भक्त पर मां की असीम कृपा ही कही जाये कि मां की सेवा में वे कठिन तप कर लीन बने हुए हैं. उक्त भक्त को देखने के लिए दूर-दूर से लोग न सिर्फ पहुंच रहे हैं वरन दर्शन के लिए पहुंचनेवाले लोगों के द्वारा सीने पर कलश लेकर मां की अाराधना करनेवाले इस भक्त की सेवा में भी लीन हो जाते हैं.

उक्त भक्त की सेवा में विभा कुमारी, निभा कुमारी, फुल कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, दीपक कुमार, रामाशीष सिंह, समिति के अध्यक्ष शिवनंदन सिंह, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, कार्यालय सचिव रत्नेश सिंह लगे हुए हैं. कार्यालय सचिव के अनुसार उक्त धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की अाराधना पूरे भक्ति भाव के साथ की जा रही है. इसी का नतीजा है कि भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version