दुर्गा मेले में बिजली विभाग भी बरत रहा सावधानी

दुर्गा मेले में बिजली विभाग भी बरत रहा सावधानी तसवीर 21- बिजली तार को दुरुस्त करते कर्मीबेगूसराय (नगर). शहर में दुर्गापूजा के लिए जहां एक तरफ प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी किसी तरह के खतरे से बचने के लिए सावधानी बरत रही है. शहरी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

दुर्गा मेले में बिजली विभाग भी बरत रहा सावधानी तसवीर 21- बिजली तार को दुरुस्त करते कर्मीबेगूसराय (नगर). शहर में दुर्गापूजा के लिए जहां एक तरफ प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी किसी तरह के खतरे से बचने के लिए सावधानी बरत रही है. शहरी क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके खास कर पूजा पंडाल परिक्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूती देने के लिए बिजली तार को ठीक किया जा रहा है. उसी क्रम में हर-हर महादेव चौक से लेकर मेन मार्केट की ओर से आनेवाले रास्ते में 440 वोल्ट के लटकते तारों को दुरुस्त किया गया. इस संबंध में कार्य पर लगे कामगारों ने बताया कि दुर्गापूजा के मद्देनजर खास कर पंडाल परिक्षेत्र के आस-पास बिजली को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. दुर्गापूजा के बाद शहर के अन्य वार्डों में इस तरह की शिकायत को दूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version