मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मंसूरचक. नवरात्र के अष्टमी दिन श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा मंदिर में उमड़ी पड़ी. समसा, मंसूरचक, गणपतौल, फाटक चौक, छबिलापुर, साठा, कस्टोली में माता दुर्गा का पट खुलते ही भक्तजनों ने विशेष रूप से पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी है. फाटक चौक, समसा एवं गणपतौल दुर्गा मंदिर की प्रतिमा व पंडाल […]
मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ मंसूरचक. नवरात्र के अष्टमी दिन श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा मंदिर में उमड़ी पड़ी. समसा, मंसूरचक, गणपतौल, फाटक चौक, छबिलापुर, साठा, कस्टोली में माता दुर्गा का पट खुलते ही भक्तजनों ने विशेष रूप से पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी है. फाटक चौक, समसा एवं गणपतौल दुर्गा मंदिर की प्रतिमा व पंडाल आकर्षक है. वहीं क्षेत्र में अापराधिक घटना को देखते हुए पुलिस पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुट गयी है. बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में माहौल बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त तेज कर दी है.