डीइओ ने किया डीपीओ के आदेश पत्र को निरस्त

डीइओ ने किया डीपीओ के आदेश पत्र को निरस्त बीहट़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 886 एवं 888 दिनांक 15 अक्तूबर, 2015 को निरस्त कर दिया. राजकीय कृत महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय, बीहट के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह के विरुद्ध पूर्व के सारे विभागीय कार्रवाई की निरस्त करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:05 PM

डीइओ ने किया डीपीओ के आदेश पत्र को निरस्त बीहट़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 886 एवं 888 दिनांक 15 अक्तूबर, 2015 को निरस्त कर दिया. राजकीय कृत महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय, बीहट के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह के विरुद्ध पूर्व के सारे विभागीय कार्रवाई की निरस्त करते हुए आरोप मुक्त कर दिया गया है. ज्ञात हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा गत 15 अक्तूबर, 2015 को महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में चल रहे रजिस्ट्रेशन एवं प्लस टू का नामांकन रजिस्टर सहित अन्य कागजात की जांच की. प्रभारी प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति पाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से हटाने एवं उनकी जगह नियोजित शिक्षिका पूनम कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाने का आदेश निर्गत कर दिया था. जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद कुमार सिंह 31 अक्तूबर को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीइओ कपिलदेव यादव ने आदेश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version