10 नवंबर से कामगारों का अनश्चितिकालीन आंदोलन
10 नवंबर से कामगारों का अनिश्चितकालीन आंदोलन बीहट . संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति बरौनी द्वारा बरौनी थर्मल के ठेका मजदूरों की हकमारी, शोषण, श्रम कानून, भविषय निधि में कटौती सहित कंपनी के द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर श्रम अधीक्षक को पत्र लिख कर आगाह किया है. समिति के संयोजक नारायण सिंह ने […]
10 नवंबर से कामगारों का अनिश्चितकालीन आंदोलन बीहट . संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति बरौनी द्वारा बरौनी थर्मल के ठेका मजदूरों की हकमारी, शोषण, श्रम कानून, भविषय निधि में कटौती सहित कंपनी के द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर श्रम अधीक्षक को पत्र लिख कर आगाह किया है. समिति के संयोजक नारायण सिंह ने कहा कि आगामी 9 नवंबर तक थर्मल प्रबंधन, भेल प्रबंधन एवं श्रम अधीक्षक द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी तो 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर शंभु कुमार, संजय कुमसार, राजकिशोर सिंह, अजीत राय, शंकर कुमार शर्मा, अनिरू द्ध कुमार सिंह, रामानंद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.