कल्पवास मेले में असुविधा को लेकर धरना
कल्पवास मेले में असुविधा को लेकर धरनाबुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताया आक्रोश, साधु-संतों ने किया प्रदर्शन तसवीर-22 व्यवस्था के विरोध में सिमरिया गंगा घाट में धरना पर बैठे साधु-संत व कल्पवासीबीहट . सिमरिया धाम स्थित प्रशासनिक भवन के सामने शुक्रवार को कल्पवास मेला में बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए महंत लाडली […]
कल्पवास मेले में असुविधा को लेकर धरनाबुनियादी सुविधाओं की कमी पर जताया आक्रोश, साधु-संतों ने किया प्रदर्शन तसवीर-22 व्यवस्था के विरोध में सिमरिया गंगा घाट में धरना पर बैठे साधु-संत व कल्पवासीबीहट . सिमरिया धाम स्थित प्रशासनिक भवन के सामने शुक्रवार को कल्पवास मेला में बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए महंत लाडली दास के नेतृत्व में साफघ-संतों व कल्पवासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. धरना पर बैठे साधु-संतों ने बताया कि कल्पावास मेला शुरू हुए एक सप्ताह हो चला है लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा शौचालय,शुद्ध पेयजल, समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिससे कल्प बासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. धरना पर बैठे नेतृत्वकर्त्ता लाडली दास ने बताया कि शनिवार तक गंगा तट पर कल्पवासियों को तमाम सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी तो कल्पवासी रेल-रोड जाम करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. वहीं दूसरी ओर बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव, दुर्गापूजा और मुर्हरम में शांति व्यवस्था में प्रशासनिक व्यस्तता के बाद भी मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा मेला क्षेत्र में हर संभव सुविधा प्रदान करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद भी कतिपय साधु-संतों के द्वारा अनावश्यक रू प से दबाव की राजनीति की जा रही है. धरना पर नीलम दास, जगदीश दास, जागेश्वर दास, रामरतन दास, कबीर खालसा के महंत सिंधु मुनी साहेब समेत अन्य लोग शामिल थे.