20 लाख की संपत्ति की चोरी
मटिहानी (बेगूसराय) . थाना क्षेत्र की खोरमपुर पंचायत के छितरौर निवासी सेवानिवृत्त दारोगा राजाराम राय के घर में बुधवार की रात लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. पीड़ित श्री राय ने बताया कि हम लोग छत पर सोये हुए थे. लगभग एक बजे रात्रि में चोरों ने घर के पीछे से बांस […]
मटिहानी (बेगूसराय) . थाना क्षेत्र की खोरमपुर पंचायत के छितरौर निवासी सेवानिवृत्त दारोगा राजाराम राय के घर में बुधवार की रात लगभग 20 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. पीड़ित श्री राय ने बताया कि हम लोग छत पर सोये हुए थे. लगभग एक बजे रात्रि में चोरों ने घर के पीछे से बांस के सहारे प्रवेश कर 20 भर सोना, आधा किलो चांदी, 55 हजार नकद, बरतन, कपड़ा, सिलाई मशीन सहित 20 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर मटिहानी थानाध्यक्ष राजेश रंजन, एसआइ जानकी पासवान, नंदकिशोर सिंह, बरौनी सब इंस्पेक्टर रवि कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी ने श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. चाक पुनर्वास बहियार स्थित बगीचे में खाली बक्सा, कपड़े समेत कुछ अनुपयोगी सामान मिला. इसकी पुलिस ने गहन जांच की. इस संबंध में 104/13 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.