profilePicture

जर्जर सड़क बना जानलेवा, प्रशासन ने साधी चुप्पी

जर्जर सड़क बना जानलेवा, प्रशासन ने साधी चुप्पी नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के पहसारा से बगरस तक सड़क टूट-टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. बारिश होने पर उक्त पथ पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

जर्जर सड़क बना जानलेवा, प्रशासन ने साधी चुप्पी नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के पहसारा से बगरस तक सड़क टूट-टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इस पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. बारिश होने पर उक्त पथ पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस सड़क का निर्माण जरूरी है. यह सड़क इनैया, बेगमपुर, नावकोठी, सिसौनी, विष्णुपुर आदि गांवों के लिए प्रखंड व जिला आने-जाने का मुख्य मार्ग है. उक्त गांवों के छात्र-छात्राएं भी नावकोठी हाइ स्कूल पढ़ने के लिए इसी रास्ते से आते-जाते हैं. ऐसे में सड़क की जर्जरता राहगीरों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बना है. सब कुछ जानते हुए भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग बड़ी घटना के इंतजार में सड़क को जर्जर रखा है. लोजपा युवा जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि पहसारा से बगरस तक की सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र होना चाहिए. आनेवाले समय में दुर्घटनाओं को रोका जा सके. क्या कहते हैं लोगकिसान नेता अनमोल कुमार ने कहा कि सड़क के बन जाने से यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. पंचायत समिति की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से रखेंगे. जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव हरिनंदन कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क का बहुत बड़ा योगदान होता है. इसलिए सड़क का निर्माण जरूरी है. सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. उक्त लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त पथ का शीघ्र जीर्णोद्वार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version