हम तेरे शहर में आये मुसाफिर की तरह…
हम तेरे शहर में आये मुसाफिर की तरह… तसवीर 4, 5- बछवाड़ा में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थिति भीड़बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोधना गांव में दुर्गापूजा के मौके पर शुक्रवार की रात आयोजित भजन संध्या व गजल, भक्ति गीत, भाव नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में एक से बढ़ कर गीतों […]
हम तेरे शहर में आये मुसाफिर की तरह… तसवीर 4, 5- बछवाड़ा में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थिति भीड़बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोधना गांव में दुर्गापूजा के मौके पर शुक्रवार की रात आयोजित भजन संध्या व गजल, भक्ति गीत, भाव नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में एक से बढ़ कर गीतों की प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर गायक राजेश कुमार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गजल हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राजेश व अंकिता मिश्रा की प्रस्तुति काफी सराहनीय रहा. गायक पंकज पांडेय ने माई के बहारव आंगना से दर्शकों का मन मोह लिया. दुर्गापूजा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच संचालन रंगकर्मी चंद्रशेखर कुमार ने किया. मौके पर कमलेश्वरी, राजकुमार, विपिन कुमार, दिनेश सहनी, प्रमिला सहनी, शंभू ठाकुर, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे.