मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल

मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल तसवीर 13- इलाजरत घायललाखो. ओपी क्षेत्र के नया टोला वाजितपुर में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें महिला सहित कई लोग घायल हो गये. ज्ञात हो कि उक्त गांव के भगवान तांती एवं विनोद सिंह के बीच हुई मारपीट में भगवान तांती, जगन्नाथ तांती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल तसवीर 13- इलाजरत घायललाखो. ओपी क्षेत्र के नया टोला वाजितपुर में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें महिला सहित कई लोग घायल हो गये. ज्ञात हो कि उक्त गांव के भगवान तांती एवं विनोद सिंह के बीच हुई मारपीट में भगवान तांती, जगन्नाथ तांती व गनसी देवी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पिटाई के कारण टुना देवी का गर्भपात हो गया. घटना के बाद भगवान तांती ने लाखो ओपी में आवेदन देकर आठ लोगों को आरोपित किया है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष गोपाल पांडेय ने की है.