प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में हो रही है उपहारों की बरसात
प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में हो रही है उपहारों की बरसात दुकानों में बढ़ रही है भीड़ (शॉपिंग फेस्टिवल विज्ञापन की खबर)बेगूसराय (नगर). प्रभात खबर के द्वारा पूजा को देखते हुए ग्राहकों के लिए उपहारों की बरसात शॉपिंग फेस्टिवल के तहत की है. इसी का नतीजा है कि इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ […]
प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में हो रही है उपहारों की बरसात दुकानों में बढ़ रही है भीड़ (शॉपिंग फेस्टिवल विज्ञापन की खबर)बेगूसराय (नगर). प्रभात खबर के द्वारा पूजा को देखते हुए ग्राहकों के लिए उपहारों की बरसात शॉपिंग फेस्टिवल के तहत की है. इसी का नतीजा है कि इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए लगातार बढ़ती जा रही है. खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को मनभावन उपहार दिया जा रहा है, जिसे पाकर ग्राहक फुले नहीं समा रहे हैं. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शहर के श्री विनायक पियाजिओ, अर्जुन दास सर्राफ, मां कंप्यूटर, विमल फैशन, द बॉम्बे फैशन में सामान की खरीदारी करनेवाले ग्राहक रंग-बिरंगे उपहार पा रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल के तहत दुकानदारों के द्वारा भी इन दुकानों में नये-नये तरह के सामान को दुकानों में सजाया है. जहां विभिन्न क्षेत्रों से आकर ग्राहक सामान की खरीदारी कर रहे हैं.