फिरौती के लिए युवक का अपहरण की आशंका
फिरौती के लिए युवक का अपहरण की आशंका तसवीर 11- जब्त मोटरसाइकिलछानबीन में जुटी है पुलिसलाखो. बीती रात ओपी क्षेत्र की शराब भट्टी के समीप हर्रख निवासी अब्दुल रज्जाक के पुत्र मो शोएब अख्तर का अपहरण अज्ञात लोगों के द्वारा फिरौती के लिए कर लिया गया. इससे संबंधित आवेदन देते हुए अपहृत अख्तर के पिता […]
फिरौती के लिए युवक का अपहरण की आशंका तसवीर 11- जब्त मोटरसाइकिलछानबीन में जुटी है पुलिसलाखो. बीती रात ओपी क्षेत्र की शराब भट्टी के समीप हर्रख निवासी अब्दुल रज्जाक के पुत्र मो शोएब अख्तर का अपहरण अज्ञात लोगों के द्वारा फिरौती के लिए कर लिया गया. इससे संबंधित आवेदन देते हुए अपहृत अख्तर के पिता अब्दुल रज्जाक ने लाखो ओपी पुलिस को बताया कि शनिवार को शाम चार बजे वह लाखो बकाये पैसे के वसूली के लिए निकाला था. मो सैयद से 10 हजार रुपये वसूल कर वह घर लौट रहा था. उसी क्रम में शराब भट्टी लाखों के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पीछा करते हुए गाड़ी रोक दिया. शोएब के मोटरसाइकिल रोकते ही पीदे से सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार लोगों ने खींच कर शोएब गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया. शोएब द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अज्ञात अपहरणकर्ता फरार हो गया. इधर ग्रामीणों ने शोएब द्वारा उपयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल संख्या बीआर 09एम 3291 को लाखो पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.