साहत्यि अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान

साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान बेगूसराय (नगर). देश में बढ़ती असहिष्णुता, अराजकता, सांप्रदायिकता और लेखकों पर हो रहे हमले के मद्देनजर आचार्य फजलुर रहमान हाशमी के परिवारवाले लौटायेंगे. साहित्य अकादमी पुरस्कार. उक्त बातों की जानकारी प्रेस बयान जारी करते हुए आचार्य हाशमी के पुत्र एआर आजाद ने दी. मो आजाद ने कहा कि जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:40 PM

साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान बेगूसराय (नगर). देश में बढ़ती असहिष्णुता, अराजकता, सांप्रदायिकता और लेखकों पर हो रहे हमले के मद्देनजर आचार्य फजलुर रहमान हाशमी के परिवारवाले लौटायेंगे. साहित्य अकादमी पुरस्कार. उक्त बातों की जानकारी प्रेस बयान जारी करते हुए आचार्य हाशमी के पुत्र एआर आजाद ने दी. मो आजाद ने कहा कि जिस तरह से देश में लेखकों, साहित्यकों में मेरे परिवार द्वारा पिता आचार्य हाशमी को जो मैथिली भाषा के लिए 1996 में साहित्य किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय एआर आजाद, जियाउर रहमान जाफिरी एवं आचार्य हाशमी के भाई जी एम चांद, मो अशरफ रहमानी, एपआर मोदन भी शामिल हैं. विदित हो कि दिनकर के 25 वर्षों के बाद बेगूसराय के आचार्य हाशमी को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था. वर्ष 2011 में आचार्य हाशमी का निधन हो गया था.

Next Article

Exit mobile version