शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौलचार मासूम पुत्रियों को देख लोगों का दहला कलेजा बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चमथा बड़ खुंट निवासी बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह का भतीजे व विजय कुमार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू के शव रविवार की रात पहुंचते ही हर किसी के […]
शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौलचार मासूम पुत्रियों को देख लोगों का दहला कलेजा बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चमथा बड़ खुंट निवासी बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह का भतीजे व विजय कुमार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू के शव रविवार की रात पहुंचते ही हर किसी के चेहरे में गम की चादर लिपट गयी. जैसे ही गांव के लोगों की जानकारी मिली, वैसे ही शव देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. इस दर्दनाक घटना के शोक में गांव के कई घरों में चूल्हा तक नहीं जले. ज्ञात हो कि रणवीर दुर्गा मेला देखने अपनी ससुराल समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर गये थे. लौटने के क्रम में 23 अक्तूबर बढ़ौना गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल किया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जापुर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. इसकी खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. मृतक के चार नन्ही पुत्रियों को देख कर हर किसी के कलेजा दहल रहा था. इस घटना से गांव के हर कोई मर्माहत दिख रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित कई गण्यमान्य लोगों ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
