प्रभारी प्रधानाचार्य को लेकर बैठक में उठे कई सवाल (कैंपस)
प्रभारी प्रधानाचार्य को लेकर बैठक में उठे कई सवाल (कैंपस) तसवीर- बैठक में भाग लेते कॉलेज कर्मीतसवीर 7 शिक्षकों ने भी प्रभार दिये जाने के तरीके पर जतायी आपत्तिबेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज, बेगूसराय के नये प्रभारी प्रधानाचार्य को लेकर उठे कई सवाल. शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षकों ने भी प्रभार दिये जाने के तरीके पर […]
प्रभारी प्रधानाचार्य को लेकर बैठक में उठे कई सवाल (कैंपस) तसवीर- बैठक में भाग लेते कॉलेज कर्मीतसवीर 7 शिक्षकों ने भी प्रभार दिये जाने के तरीके पर जतायी आपत्तिबेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज, बेगूसराय के नये प्रभारी प्रधानाचार्य को लेकर उठे कई सवाल. शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षकों ने भी प्रभार दिये जाने के तरीके पर जतायी आपत्ति. जीडी कॉलेज के स्टॉफ रूप में आयोजित नये प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो विजय मोहन सिंह के द्वारा आहूत बैठक में शिक्षक संघ के सचिव प्रो लालबहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज सभी प्रधानाचार्य को सहयोग करता रहा है लेकिन प्रधानाचार्य के स्तर से शिक्षक हित में कारगर नहीं उठाया जा सका है. प्रो सिंह ने कहा कि कॉलेज के अंदर अराजक स्थिति गुरु-शिष्या परंपरा का निरंतर क्षरण हो रहा है. नामांकन, परीक्षा सहित अन्य मसलों पर काफी अनियमितता है. वहीं डॉ राम अकबाल सिंह ने प्रभारी प्रधानाचार्य के योगदान पर कहा कि महाविद्यालय के अंदर इनके अलावे तीन वरीय प्राध्यापक मौजूद हैं, फिर भी नियमों व परंपराओं की अनदेखी की गयी. जबकि प्रो सी झा ने कहा कि अब तक दूरस्थ शिक्षा के जीडी कॉलेज केंद्र द्वारा मौखिक परीक्षाओं का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. जबकि इससे संबंधित राशि की निकासी की जा चुकी है. पूर्व प्रधानाचार्य डॉ तपन शांडिल्य ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य के मसले पर महाविद्यालय के दो वरीय प्राध्यापकों से संवाद स्थापित कर प्रभार के लिए कहा गया था. लेकिन उनके द्वारा मौखिक रूप से असमर्थता जाहिर करने की स्थिति में प्रभार प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह को दिया गया. प्रधानाचार्य विजय मोहन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अगले आदेश के आने तक शिक्षक बंधुओं से महाविद्यालय को संचालन में सहयोग देने की जरूरत है. बैठक में डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, प्रो उपेंद्र कुमार, प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो भूपेंद्र कुमार, डॉ राजेंद्र साह, डॉ रामप्रकाश शर्मा, प्रो सुधीर चंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो राणवेश मिश्र ने किया.