9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपैयबा देबहीं कि बेटवा के मार के टाल में फेंक दियो

रूपैयबा देबहीं कि बेटवा के मार के टाल में फेंक दियो तसवीर-6-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद अपने पिता के साथ अपहृत शोएबअपहृत युवक के साथ अपहरणकर्ताओं ने की जम कर मारपीट, पूरी रात स्थान बदल-बदल कर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को दीं यातनाएं, पड़ोसी ने ही अपहरण की बनायी रणनीतिबेगूसराय (नगर). फल […]

रूपैयबा देबहीं कि बेटवा के मार के टाल में फेंक दियो तसवीर-6-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद अपने पिता के साथ अपहृत शोएबअपहृत युवक के साथ अपहरणकर्ताओं ने की जम कर मारपीट, पूरी रात स्थान बदल-बदल कर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को दीं यातनाएं, पड़ोसी ने ही अपहरण की बनायी रणनीतिबेगूसराय (नगर). फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक के 20 वर्षीय पुत्र शोएब अख्तर की अपहरणकर्ताओं के द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम देना किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. इस घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं की टीम ने अपहृत युवक को तरह-तरह की यातनाएं दी, जिसे सुन कर किसी का भी दहल उठेगा. बताया जाता है कि अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया. इसमें फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक के पड़ोसी मो मुस्ताक के पुत्र मो अमजद का अहम रोल था. बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं ने उस समय शोएब को उठाया, जब वह अपने कारोबार के सिलसिले में वह तगादा कर वापस लौट रहा था. अपहरणकर्ताओं ने उसे मोटरसाइकिल की ठोकर से पहले गिरा दिया. उसके बाद उसे स्कॉर्पियो पर लाद कर चलते बना. अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शोएब की आंख पर पट्टी और मुंह में रूमाल ठूंस दिया. बताया जाता है कि इस दौरान शोएब अपराधियों के समक्ष उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन अपराधियों ने कुछ नहीं सुना. बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों ने शोएब पर लात-घूंसे से जम कर प्रहार भी किया. शोएब का चेहरा इस बात का गवाह बना हुआ था कि अपहरणकर्ताओं ने उसकी जम कर पिटाई की है. अपहरण के बाद शोएब को अपराधियों ने पूरी रात जगह बदल-बदल कर रखा. देर रात्रि में उसके हाथ व पांव को एक साथ बांध दिया. इस दौरान शोएब रोते हुए अपराधियों के समक्ष गिड़गिड़ाता रहा कि उसे पेशाब लगा हुआ है. इसके बाद भी अपराधियों ने कुछ नहीं सुनी. शोएब बताता है कि उसे रात में कुछ खाने-पीने के लिए भी नहीं दिया. उसके सामने में ही अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता को फोन लगाया और भाषा बदल कर बड़हिया तरफ की भाषा का प्रयोग करते हुए उसे बार-बार धमकी दे रहा था कि रूपैयबा देबहीं कि बेटवा के मार के टाल में फेंक दियो. इसके बाद उसके परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गयी. उसके पिता ने अपहरणकर्ताओं को रुपया कहां पर भेजें, इसके बारे में पता मांगा. इसके बाद अपराधियों ने उसे शहर के जीडी कॉलेज के समीप राशि लेकर पहुंचने को कहा. अपहृत शोएब के पिता फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक कहते हैं कि इसके बाद वह काफी देर तक रुपये के बंदोबस्त में लग गये. किसी तरह उन्होंने पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर अपहरणकर्ताओं के द्वारा चिह्नित जगह पर जाकर रख दिया. फल व्यवसायी कहते हैं कि पांच लाख की राशि रखने के बाद वह कुछ दूरी आगे बढ़े ही होंगे कि अपहरणकर्ताओं को जैसे ही मालूम हुआ कि मात्र पांच लाख रुपया ही यहां रखा गया है, तो उसने फिर से फल व्यवसायी को फोन किया और उसे अपना रुपया वापस ले जाने को कहा. फल व्यवसायी अपहरणकर्ताओं से आग्रह करते रहे कि जो हो सका है, उसे पहुंचा दिया. किसी तरह से उसे अपने पुत्र को रिहा कर दें. इसी क्रम में अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बाद में अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर से अपहृत शोएब को सकुशल बरामद किया. अपने पुत्र को सकुशल पाकर फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक ने पुलिस पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अल्ला की दुआ से मैं अपने पुत्र को सकुशल देख पा रहा हूं. इधर पुलिस की टीम एसपी के निर्देश पर अपहरण की घटना में शामिल फरार दो अपराधियों की गिरफ्तार के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें