कफन की सौगंध नाटक का मंचन
कफन की सौगंध नाटक का मंचन भगवानपुर. क्षेत्र के तेयाय गांव में तरुण नाट्य कला परिषद द्वारा दो दिवसीय नाटक कफन की सौगंध एवं एक कटोरा खून का मंचन निर्देशक रामचंद्र चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ. इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दरसाया गया. अच्छे मार्गों पर चलने के लिए […]
कफन की सौगंध नाटक का मंचन भगवानपुर. क्षेत्र के तेयाय गांव में तरुण नाट्य कला परिषद द्वारा दो दिवसीय नाटक कफन की सौगंध एवं एक कटोरा खून का मंचन निर्देशक रामचंद्र चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ. इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दरसाया गया. अच्छे मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. नाटक में प्रमुख कलाकार के रूप में अवनीश चौधरी, सौरव चौधरी, श्रवण, राममूर्ति सिंह, पंकज कुंवर आदि उपस्थित थे.