पेट्रोल पंप से लूटपाट
संवाददाता, बीहट (बेगूसराय) बेगूसराय में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक बार फिर पेट्रोल पंप को सरेआम लूटकर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बरौनी रिफाइनरी थानांर्गत केशावे के धत्ता मोड़ स्थित मेसर्स राजीव कुमार सिंह के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर रात बोलेरो पर सवार आधे दर्जन की संख्या में […]
संवाददाता, बीहट (बेगूसराय)
बेगूसराय में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक बार फिर पेट्रोल पंप को सरेआम लूटकर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बरौनी रिफाइनरी थानांर्गत केशावे के धत्ता मोड़ स्थित मेसर्स राजीव कुमार सिंह के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर रात बोलेरो पर सवार आधे दर्जन की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 78000 रूपये लूट ली. पेट्रोल पंप के मैनेजर मनोहर पटेल के फर्द बयान पर मामला रिफाइनरी थाना में दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर के अनुसार उजले रंग के बोलेरो पर सवार सभी अपराधी हथियार से लैश थे. पेट्रोल पर आते ही कार्यरत कर्मियो के साथ मारपीट कर सभी को रूम में बंद कर दिया. कैश काउंटर में रखे रूपये लूट फरार हो गया. इस दौरान कर्मियों से तीन मोबाइल भी छीनने की घटना दर्ज की गई है. मामले की सूचना पर रिफाइनरी थाना के प्रभारी रविशंकर घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. बरौनी इंस्पेक्टर सकलदेव यादव के निर्देश पर विभिन्न थानो के प्रभारी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है. उक्त पेट्रोल पंप पर लूट की यह चौथी घटना है. जो पेट्रोल पंप पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है.