24 घंटे के बाद भी नहीं मिल पाया है मोटरबोट को इंधन
24 घंटे के बाद भी नहीं मिल पाया है मोटरबोट को इंधनबेगूसराय (नगर). कल्पवास मेला में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान के दौरान निगरानी के लिए लगाये गये एसडीआरएफ के मोटरबोट को अब तक इंधन नहीं मिल पाया है. पूर्णिमा के दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल सुनील प्रसाद कहते […]
24 घंटे के बाद भी नहीं मिल पाया है मोटरबोट को इंधनबेगूसराय (नगर). कल्पवास मेला में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान के दौरान निगरानी के लिए लगाये गये एसडीआरएफ के मोटरबोट को अब तक इंधन नहीं मिल पाया है. पूर्णिमा के दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल सुनील प्रसाद कहते हैं कि वोट के साथ हमलोग सोमवार से ही तैनात हैं लेकिन ईंधन नहीं मिलने के कारण वोट से गंगा घाट की निगरानी नहीं हो पा रही है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा गंगा कटाव के बावजूद स्नान घाट बनाये गये हैं ताकि कल्पवासियों को स्नान के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो लेकिन कई जगहों पर घाट पर अब भी बैरिकेडिंग नहीं होने की स्थिति में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उतर जाते हैं. ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी की हमेशा आशंका बनी रहती है. मोटरबोट में ईंधन नहीं होने के कारण एसडीआरएफ द्वारा मजबूरी में किनारे पर बैठ कर समय बीता रहे हैं. अग्निशमन गाड़ी को भी नहीं मिल पा रहा है ईंधनकल्पवास मेला क्षेत्र में लगातार उड़ रहे धूल कण व बालू को लेकर जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिया था कि मेला क्षेत्र में सड़कों पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव किया जाये. लेकिन मुख्य सड़क के अलावे अब तक किसी भी मार्ग में पानी नहीं डाला जा सका है. सूत्र बताते हैं कि फायर की गाड़ी में ईंधन नहीं मिलने की स्थिति में विगत दो दिनों से गाड़ी खड़ी है. ज्ञात हो कि पूर्व के वर्षों में मेला क्षेत्र में पर्ण कुटीरों में कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है. ऐसी स्थिति में फायर की गाड़ी की दुरुस्त नहीं रखने से कभी भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.