साहत्यिकारों का फूटा विरोध स्वर

साहित्यकारों का फूटा विरोध स्वर बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय की रानी एक पंचायत की जट्टाबाबा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त स्थानीय कवि साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने की. देश में बढ़ती असहिष्णुता तथा सूखती मानवीय संवेदना की चिंता को लेकर बैठक की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:29 PM

साहित्यकारों का फूटा विरोध स्वर बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय की रानी एक पंचायत की जट्टाबाबा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त स्थानीय कवि साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने की. देश में बढ़ती असहिष्णुता तथा सूखती मानवीय संवेदना की चिंता को लेकर बैठक की गयी. त्यागी ने कहा कि भारत के इतिहास में साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों पर बड़ा ही क्रूर शर्मनाक हमले हुए हैं. इसने राष्ट्र की एकता को हिला कर रख दिया है. साहित्यकारों ने मानवीय संवेदनाओं, राष्ट्रीय अखंडता तथा समाज तोड़ के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है. मौके पर कवि उमेश कुंवर, विद्यासागर ब्रह्म्चारी, चांद मुसाफिर, ज्ञान शंकर शर्मा, अर्जुन प्रभात, कवि द्वारिका राय, सुबोध, प्रो हरि नारायण हरि, महादेव बैरोगी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version