इग्नू केंद्र पर पाठ्य सामग्री का वितरण शुरू
इग्नू केंद्र पर पाठ्य सामग्री का वितरण शुरू बेगूसराय (नगर). जुलाई 2015-18 सत्र वाले छात्र-छात्राएं जीडी कॉलेज इग्नू केंद्र से पाठ्य सामग्री बुधवार से प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी समन्वयक प्रो कमलेश कुमार ने बताया कि छात्र अपने कार्ड के साथ दोपहर दो बजे से चार बजे […]
इग्नू केंद्र पर पाठ्य सामग्री का वितरण शुरू बेगूसराय (नगर). जुलाई 2015-18 सत्र वाले छात्र-छात्राएं जीडी कॉलेज इग्नू केंद्र से पाठ्य सामग्री बुधवार से प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी समन्वयक प्रो कमलेश कुमार ने बताया कि छात्र अपने कार्ड के साथ दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच केंद्र पर कार्यरत चंदन व मुकेश से पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं.