शक्षिक के हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला मार्च

शिक्षक के हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला मार्च तसवीर- 1- मार्च निकालते ग्रामीणमंसूरचक. प्राथमिक विद्यालय, दर्जी टोल मंसूरचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम हत्या के 14 दिन बाद ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा. ग्रामीणों ने कार्ड बोर्ड लगा कर भ्रष्ट पुलिस प्रशासन हाय-हाय, पुलिस प्रशासन मुरदाबाद, हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

शिक्षक के हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला मार्च तसवीर- 1- मार्च निकालते ग्रामीणमंसूरचक. प्राथमिक विद्यालय, दर्जी टोल मंसूरचक के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम हत्या के 14 दिन बाद ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा. ग्रामीणों ने कार्ड बोर्ड लगा कर भ्रष्ट पुलिस प्रशासन हाय-हाय, पुलिस प्रशासन मुरदाबाद, हत्या के साजिशकर्ता को गिरफ्तार करो जैसे का नारे लगाते हुए मंसूरचक, आलमचक प्रखंड कार्यालय रोड, मंसूरचक मेन बाजार, समसा चौक आदि स्थानों पर जुलूस निकाल कर जम कर बवाल काटा. जुलूस का नेतृत्व मो इजहार, अली अहमद सहित अन्य ग्रामीण कर रहे थे. मो इजहार ने बताया कि घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रशासन विफल रही है. उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो अांदोलन को तेज किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर में शिक्षकों ने दूसरे दिन भी एचएम हत्याकांड के विरोध में काला बिल्ला लगा कर बीआरसी भवन में काम किया.

Next Article

Exit mobile version