दिनेश कुमार साहू नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार
दिनेश कुमार साहू नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार बेगूसराय (नगर). नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत में अपराधी बौनू सदा को गिरफ्तार करने के क्रम में अपराधी समर्थकों के हमले में सैप के जवान के शहीद होने और थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पुलिस बल के घायल होने के बाद एसपी मनोज कुमार ने […]
दिनेश कुमार साहू नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार बेगूसराय (नगर). नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत में अपराधी बौनू सदा को गिरफ्तार करने के क्रम में अपराधी समर्थकों के हमले में सैप के जवान के शहीद होने और थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पुलिस बल के घायल होने के बाद एसपी मनोज कुमार ने नीमाचांदपुरा थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में युवा पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार साहू को भेजा है. थानाध्यक्ष के रूप में श्री साहू ने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा कि कुसमहौत समेत अन्य क्षेत्रों में लोगों के बीच अमन चैन व शांति स्थापित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. नये थानाध्यक्ष ने कहा कि कुसमहौत की घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने आमलोगों से भी धैर्य व संयम से काम लेते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.