पानी सप्लाइ केंद्र बदहाली पर आंसू बहाने को विवश
पानी सप्लाइ केंद्र बदहाली पर आंसू बहाने को विवश तसवीर 10- बदहाल जलापूर्ति केंद्रभगवानपुर. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बना पानी सप्लाई केंद्र बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. इस योजना में सरकार के 34 लाख 50 हजार खर्च हुए हैं. इस प्लांट के द्वारा भगवानपुर बाजार के दहिया […]
पानी सप्लाइ केंद्र बदहाली पर आंसू बहाने को विवश तसवीर 10- बदहाल जलापूर्ति केंद्रभगवानपुर. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बना पानी सप्लाई केंद्र बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. इस योजना में सरकार के 34 लाख 50 हजार खर्च हुए हैं. इस प्लांट के द्वारा भगवानपुर बाजार के दहिया गांव में बल के द्वारा पानी सप्लाइ की जाती है. मगर दर्जनों नलों की टोटी टूटा रहने से पानी बरबाद होकर सड़कों पर बहते रहता है. इस समस्या को कई बार स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखी, परंतु इसका कोई लाभ मिल सका. जब तक नल को ठीक कराया जाता है, तो इस सप्लाइ का क्या मतलब रह जायेगा. जब लोग इस समय से लाभ ही नहीं उठा पायेंगे, तो यह पानी सप्लाइ बेकार साबित हो रहा है. यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत साबित हो रही है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र सभी नलों को ठीक कराने की मांग की है.