एसडीआरएफ की टीम ने वृद्ध महिला को डूबने से बचाया –कल्पवास
बीहट : बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने आयी शेखपुरा सनैया गांव निवासी रामा देवी स्नान करने के क्रम में नदी में डूबने लगी. उक्त महिला को डूबते देख गंगा स्नान घाट पर निगरानी कर रहे एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस के जवानों ने बचा लिया. बाद में उक्त महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य […]
बीहट : बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने आयी शेखपुरा सनैया गांव निवासी रामा देवी स्नान करने के क्रम में नदी में डूबने लगी. उक्त महिला को डूबते देख गंगा स्नान घाट पर निगरानी कर रहे एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस के जवानों ने बचा लिया. बाद में उक्त महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर में लाया. पूछताछ के क्रम में वृद्ध महिला रमा देवी ने बताया कि स्नान करने के लिए गंगा घाट आयी थी. इस मौके पर एसडीआरएफ टीम के सब इंसपेक्टर बिहारी महतो, सत्येंद्र सिंह, नंदकिशोर महतो, धीरज, पवन कुमार मंडल, अमरजीत एवं सिविल डिफेंस की महिला सरिता देवी, नंदनी देवी, पूजा कुमारी, मंटून कुमार की तत्परता से महिला की जान बच गयी.