दो बदमाशों ने महिला को छत से फेंका
मधुबनी निवासी दंपती ठहरा था होटल में छेड़खानी का विरोध करने पर दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम बेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के विष्णु होटल में रविवार को ही होटल में ठहरने के लिए आयी मधुबनी निवासी पाकीजा खातून को दो अज्ञात लोगों ने छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें वह गंभीर रू प […]
मधुबनी निवासी दंपती ठहरा था होटल में
छेड़खानी का विरोध करने पर दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
बेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के विष्णु होटल में रविवार को ही होटल में ठहरने के लिए आयी मधुबनी निवासी पाकीजा खातून को दो अज्ञात लोगों ने छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें वह गंभीर रू प से घायल हो गयी. बाद में स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि उक्त महिला अपने पति मो शमसाद के साथ होटल में रुकी थी. महिला के अनुसार होटल में आने के बाद उसका पति कुछ समय के लिए कमरे से बाहर निकला. इसके बाद दो अज्ञात लोगों ने महिला के साथ उसके कमरे में आकर गंदी हरकत करनी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर उन्होंने उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिसमें वह घायल हो गयी. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करा कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक महिला के पति का भी कुछ पता नहीं चल पाया था. ऐसे इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. पुलिस के द्वारा खुलासे के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस होटल के कर्मचारियों से भी सघन पूछताछ कर रही है.