पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा
बेगूसराय (नगर) . पटना में भाजपा की हुंकार रैली एवं पटना जंकशन पर हुए बिस्फोट के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. खास कर रेलवे स्टेशनों एवं बसपड़ाव में आने-जाने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. जो भी यात्री ट्रेन से उतर रहे हैं […]
बेगूसराय (नगर) . पटना में भाजपा की हुंकार रैली एवं पटना जंकशन पर हुए बिस्फोट के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. खास कर रेलवे स्टेशनों एवं बसपड़ाव में आने-जाने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. जो भी यात्री ट्रेन से उतर रहे हैं या फिर ट्रेन पर सवार होने के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं, उनकी सघन तलाशी ली जा रही है. उनके साथ सामान की भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. बेगूसराय स्टेशन पर रेल पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. वहीं जिला पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान के साथ आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस कर्मियों के द्वारा सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा है.