जाम से कराह रहा कुरहा व पंचवीर बाजार
जाम से कराह रहा कुरहा व पंचवीर बाजार साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के कुरहा और पंचवीर बाजार में व्यवसायी द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने से नित्यदिन बाजार में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. प्रशासन द्वारा कई बार दुकानदारों को हिदायत देने के बावजूद स्थिति जस-की-तस बनी है. फलत: बाजार में बराबर जाम […]
जाम से कराह रहा कुरहा व पंचवीर बाजार साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के कुरहा और पंचवीर बाजार में व्यवसायी द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने से नित्यदिन बाजार में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. प्रशासन द्वारा कई बार दुकानदारों को हिदायत देने के बावजूद स्थिति जस-की-तस बनी है. फलत: बाजार में बराबर जाम लग जाता है. कहीं एक भी भारी वाहन अगर बाजार में प्रवेश कर जाता है, तो लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. बाजार बहुत पुराना है. सड़क की चौड़ाई भी स्थिर है. परंतु आबादी लगातार बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में बाजार में सड़क किनारे दुकानवालों पर रोक लगाना जरूरी हो गया है. जाम लगने के बाद झगड़े की भी नौबत आ जाती है. ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की जरूरत है.