दायत्विों का निवर्हण करें शक्षिक : बीइओ

दायित्वों का निवर्हण करें शिक्षक : बीइओ तसवीर 5- बैठक में भाग लेते एचएममंसूरचक. स्कूली बच्चों का भविष्य निर्माता शिक्षक ही हैं. बच्चे जब तक स्कूल में रहते हैं, उनके माता-पिता शिक्षक ही हैं. शिक्षक अपनी मान-सम्मान को समझाते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक बच्चों के बीच ज्ञान का प्रकाश डालने का काम करें, तभी समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

दायित्वों का निवर्हण करें शिक्षक : बीइओ तसवीर 5- बैठक में भाग लेते एचएममंसूरचक. स्कूली बच्चों का भविष्य निर्माता शिक्षक ही हैं. बच्चे जब तक स्कूल में रहते हैं, उनके माता-पिता शिक्षक ही हैं. शिक्षक अपनी मान-सम्मान को समझाते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक बच्चों के बीच ज्ञान का प्रकाश डालने का काम करें, तभी समाज व देश का विकास संभव है. उक्त बातें नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवशंकर प्रसाद बच्चन ने एक दिवसीय शिक्षक गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीआरसी भवन मंसूरचक में कहीं. उन्होंने कहा कि विद्यालय क्षेत्र के अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करना शिक्षकों का काम है. उन्होंने शिक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वेतन निर्धारण प्रपत्र-4, सेवा पुस्तिका संधारण अपने-अपने संकुल संसाधन केंद्र में शीघ्र ही जमा कर दें. उक्त गोष्ठी में विभिन्न मदों की उपयोगिता, विद्यालयस्तरीय आवृत्ति प्रशिक्षण, बढ़े भारत विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी, विनय कुमार पासवान, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version