Begusarai News : तेघड़ा प्रखंड पैक्स चुनाव में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

Begusarai News : तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:03 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. तेघड़ा अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रवीन्द्र कुमार पैक्स चुनाव में सुरक्षा एवं सुरक्षित मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्र पर निरीक्षण करते देखे गये. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर शुक्रवार को सुबह सात से शाम 4:30 तक मतदान केंद्र पर महिला पुरूष मतदाता कतारबद्ध होकर चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार मतदान करते देखे गये. इस दौरान बूथ के दो सौ मीटर तक धारा 144 लागू रही. और सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर महिला एवं पुरूष पुलिस बल तैनात देखे गये. प्रखंड चुनाव पादाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाय पंचायत तेघड़ा प्रखंड में हो रहे पैक्स चुनाव में कुल 12 बूथ पर 7067 मतदाता थे . जिसमें 4057 मतदाताओं ने मतदान का उपयोग किया. जिसमें चिल्हाय पंचायत में कुल 684 मतदाता ने मताधिकार किया. जिसमें 485 पुरूष एवं 119 महिला मतदाता ने मतदान किया. इस मतदान केंद्र पर 63. 87 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं चकदाद मधुरापुर पंचायत में 619 मतदाता ने मतदान किया. जिसमें 539 पुरूष एवं 80 महिला मतदाताओं ने मतदान का उपयोग किया. इस मतदान केंद्र पर 52.77 प्रतिशत मतदान हुआ.

बरौनी-एक पंचायत में 1242 मतदाताओं ने की वोटिंग

वहीं बरौनी एक पंचायत में 1242 मतदाता ने मतदान किया. जिसमें 917 पुरूष एवं 327 महिला ने मतदान का उपयोग किया. इस मतदान केंद्र पर 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि गौरा एक पंचायत में 1510 मतदाताओं ने मतदान का उपयोग किया. जिसमें 1034 पुरूष एवं 476 महिला ने मताधिकार का उपयोग किया. और इस मतदान केंद्र पर 60.96 प्रतिशत मतदान हुआ. बताते चलें कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ और कुल 7067 मतदाताओं में 4057 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 1975 पुरूष एवं 1082 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. तेघड़ा प्रखंड के कुल चार पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव में 57. 41 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का उपयोग किया.पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पद, सदस्य में (सामान्य सदस्य, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए मतदान हुआ. वहीं गौरा चार पंचायत में चुनाव नहीं हुआ इस पंचायत में सभी उम्मीदवार निर्विरोध थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version