10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को पकड़ने को खाक छान रही पुलिस

बेगूसराय (नगर)/ नीमाचांदपुरा : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत में दो दिन पूर्व अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर आपराधिक गिरोहों के द्वारा जानलेवा हमला बोल कर सैप के जवान को मौत के घाट उतार देने एवं थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी को घायल कर देने की घटना के बाद पुलिस की टीम लगातार अपराधियों […]

बेगूसराय (नगर)/ नीमाचांदपुरा : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत में दो दिन पूर्व अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर आपराधिक गिरोहों के द्वारा जानलेवा हमला बोल कर सैप के जवान को मौत के घाट उतार देने एवं थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी को घायल कर देने की घटना के बाद पुलिस की टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है

लेकिन अपराधियों का कोई भी सुराग पुलिस को हाथ नहीं लग पाया है. इसके चलते पुलिस की बेचैनी बढ़ती जा रही है. एसटीएफ, जिला पुलिस की टीम कुसमहौत समेत आस-पास के क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चला रही है लेकिन अपराधी किस जगह पर शरण लिये हुए हैं. इसका पता लगाना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

अब भी कई घरों में नहीं जल रहे हैं दीये: कुसमहौत की घटना के तीन दिन बीत गये लेकिन लोगों में दहशत अब भी जारी है. कार्रवाई के चलते दर्जनों घर खाली पड़ा हुआ है. लोग घर छोड़ कर दूसरी जगह पलायन कर गये हैं. इन घरों में दीया नहीं जल रहा है. नतीजा है कि कुसमहौत का यह टोला इन दिनों श्मसान जैसा दिखाई पड़ता है. आस-पास के कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अभी भी आस-पास में ही पुलिस के भय से छिपा हुआ है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अपराधी इलाका छोड़ कर फरार हो गया है. जो भी हो पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.

किसानों को खेत पर से लौटा रहे हैं दबंग: कुसमहौत गांव में आपराधिक घटना एवं किसानों का शोषण कोई नयी बात नहीं है. वर्षों से यहां खूनी संघर्ष चल रहा है. इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र में फसल बोता है कोई, काटता कोई और है. फसल पकने के बाद उस पर दंबगों का कब्जा हो जाता है. बताया जाता है कि गुरुवार को भी लक्ष्मी पासवान नामक किसान अपने खेत पर पहुंचा, तो उसे ट्रैक्टर समेत खेत पर से दंबगों ने वापस लौटा दिया. दहशत के कारण ही घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

किसानों के पके हुए सोयाबीन की फसल खेतों में पड़ी है़ दहशत के कारण किसान अपनी फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें