दुधपुरा बाजार से लूटा गया मालवाहक बरामद

हसनपुर : दुधपुरा बाजार से लूटी गयी एक मालवाहक को हसनपुर पुलिस ने बरामद किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव के समीप से केला लदे मालवाहक को लूटा गया था. इसकी सूचना सिंघिया थाना द्वारा दिये जाने के बाद हसनपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 3:40 AM

हसनपुर : दुधपुरा बाजार से लूटी गयी एक मालवाहक को हसनपुर पुलिस ने बरामद किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव के समीप से केला लदे मालवाहक को लूटा गया था. इसकी सूचना सिंघिया थाना द्वारा दिये जाने के बाद हसनपुर के दुधुपरा से बरामद कर सिंघिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.