फसल क्षतिपूर्ति के लिए भटक रहे किसान
फसल क्षतिपूर्ति के लिए भटक रहे किसान तेघड़ा. सरकारी कुव्यवस्था के चलते प्रखंड के दर्जनों किसान अब तक फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे की राशि से वंचित है. गौड़ा-एक पंचायत के मुखिया रामस्वारथ ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, रूपम भारती, मलिंदा देवी आदि ने बताया कि करीब छह महीने का समय बीत जाने के बाद भी अब तक उनके […]
फसल क्षतिपूर्ति के लिए भटक रहे किसान तेघड़ा. सरकारी कुव्यवस्था के चलते प्रखंड के दर्जनों किसान अब तक फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे की राशि से वंचित है. गौड़ा-एक पंचायत के मुखिया रामस्वारथ ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, रूपम भारती, मलिंदा देवी आदि ने बताया कि करीब छह महीने का समय बीत जाने के बाद भी अब तक उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इन किसानों ने बताया कि राशि की प्राप्ति के लिए रोज उन्हें प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है. इस संबंध में बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की फसल क्षतिपूर्ति की राशि भुगतान के लिए सेंट्रल बैंक तेघड़ा शाखा को पूर्व में ही भेजी जा चुकी है. इधर किसानों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक की मनमानी के कारण उनके बैंक खातों में राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.