…और देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे तसवीर 17तसवीर- मनरेगा कार्यालय परिसर में सूख रहे पौधेनीमाचांदपुरा. शोषक नहीं, ये पोषक हैं. खुशहाली का द्योतक है, जीवन का है रामवाण है. पौधारोपण पुण्य का काम. जी हां, ऐसे स्लोग्नों ने पौधारोपण के प्रति लोगों को भले ही जागरूकता पैदा की है. परंतु सरकारी कार्यालयों के परिसरों में लगाये गये मनरेगा के तहत लगाये गये पौधे अधिकारियों की देखरेख के अभाव में सूख रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय परिसर में कुछ महीनों पूर्व बड़े ही ताम-झाम के साथ पौधारोपण किया गया था. इस योजना में सरकार के लाखों रुपये खर्च हुए थे. इस मौके पर प्रखंड से लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए पौधारोपण व उसकी देखभाल का संकल्प लिया था. कुछ दिनों तक पौधों की देखरेख की गयी. पर धीरे-धीरे अधिकारियों व मनरेगाकर्मियों ने ध्यान देना छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार यहां एक यूनिट अथवा दो सौ पौधे लगाये गये थे, जिसमें कुछ सूख गये हैं. कई सूखने के कगार पर है. वहीं इस संबंध में चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने कहा कि पंचायतों में पौधारोपण में काम करनेवाले मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं मिलने से वनपोषक काम करना नहीं चाहते हैं. दूसरी ओर चांदपुरा के भाजपा नेता मधुदेव सहनी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.
…और देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे
…और देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे तसवीर 17तसवीर- मनरेगा कार्यालय परिसर में सूख रहे पौधेनीमाचांदपुरा. शोषक नहीं, ये पोषक हैं. खुशहाली का द्योतक है, जीवन का है रामवाण है. पौधारोपण पुण्य का काम. जी हां, ऐसे स्लोग्नों ने पौधारोपण के प्रति लोगों को भले ही जागरूकता पैदा की है. परंतु सरकारी कार्यालयों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement