गंगा घाट में बांस-बल्ला लगाने की मांग

गंगा घाट में बांस-बल्ला लगाने की मांग मटिहानी. कार्तिक मास में गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सिहमा गंगा घाट में बांस बल्ला लगाने व नाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. सिंहमा पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पंसस परितोष कुमार व पैक्स अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

गंगा घाट में बांस-बल्ला लगाने की मांग मटिहानी. कार्तिक मास में गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सिहमा गंगा घाट में बांस बल्ला लगाने व नाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. सिंहमा पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पंसस परितोष कुमार व पैक्स अध्यक्ष झूना प्रसाद सिंह ने बताया कि इस गंगा घाट में लगातार घटना हो रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा घाट में 30 से 40 फुट गड्ढा है. नतीजा है कि स्नान करनेवाले लोग अचानक गहरे पानी में चले जाते हैं.