महा आरती में उमड़ी कल्पवासियों की उमड़ी भीड़

बीहट : सिमरिया गंगा घाट राजकीय कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले हो रहे गंगा महाआरती कार्यक्रम में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के तर्ज पर काशी के पंडितों की गंगा स्तुति व महा आरती के समय गंगा तट की छटा देखते ही बन रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

बीहट : सिमरिया गंगा घाट राजकीय कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले हो रहे गंगा महाआरती कार्यक्रम में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के तर्ज पर काशी के पंडितों की गंगा स्तुति व महा आरती के समय गंगा तट की छटा देखते ही बन रही है. जय-जय भागीरथी नंदनी, देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे जैसे गंगा की स्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे.

गंगा महाआरती कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु हे भागीरथी हम दोष भरे, भरोस यही कि पड़ोस तिहारे सरीखे भजनों को गुनगुना मां गंगा से क्षमा याचना भी करते हैं. वाराणसी के सुजान कौशिक की गंगा स्तुति एवं तबला वादक आशीष कुमार मिश्रा की युगलबंदी कार्यक्रम को चार चांद लगा रहे हैं.

गुरुवार की शाम गंगा महाआरती कार्यक्रम के बतौर यजमान के रूप में बेगूसराय के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी प्रकाश कुमार अग्रवाल, पत्नी नीलम अग्रवाल, योगेंद्र कुमार अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस मौके पर कुंभ सेवा समिति के रामाशीष सिंह, चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, मेला थानाप्रभारी चंदा पासवान, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति रामजतन समेत अन्य लोग मौजूद थे.

इधर गंगा महाआरती में भाग लेने के लिए बेगूसराय के अलावे अन्य कई जिले से प्रतिदिन लोगों का आना जरू री है. हालांकि आवागमन में कुछ असुविधा को लेकर लोगों को सिमरिया गंगा घाट पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर बेगूसराय-मोकामा गाड़ी का परिचालन रेल विभाग के द्वारा शुरू कर दिया जाता, तो सिमरिया गंगा घाट पहुंचनेवाले लोगों को काफी राहत मिलती है.

Next Article

Exit mobile version